इस तारीख से शुरू होंगे बीबीए -बीसीए के प्रवेश, आवेदन के लिए इतने फीसदी अंक अनिवार्य
बीकानेर। इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर सहित राज्य के अन्य एआईसीटीई से अनुमोदन प्राप्त महाविद्यालयों में राजस्थान बीबीए – बीसीए एडमिशन प्रोसेस के तहत प्रवेश 10 सितम्बर से शुरू होंगे। दोनों कोर्स में प्रवेश की अंतिम तिथि 20 सितम्बर निर्धारित की गई है। मेरिट लिस्ट 22 सितम्बर को जारी की जाएगी। राज्य के 28 कॉलेजों में कुल 3670 सीटों के लिए एडमिशन होंगे। 10 सितम्बर से शुरू होने वाली इस प्रक्रिया में अभ्यर्थियों को 700 रुपए शुल्क व एससी, एसटी और ओबीसी नॉन क्रीमीलेयर इत्यादि के लिए 350 रुपए शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। बीबीए व बीसीए में एडमिशन के लिए किसी भी विषय में 12वीं कक्षा में न्यूनतम 45 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य रहेगा। आरक्षित वर्ग के लिए 40% अंक अनिवार्य है।