rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, पंचायत समिति खाजूवाला की ग्राम पंचायत थारूसर में कार्यों की जाँच करने व मनरेगा में गरीबों को लाभ नहीं दिलवाने को लेकर ग्राम वासियों ने विकास अधिकारी खाजूवाला को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपकर मांग की है।
ग्रामीण ईश्वर कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत थारूसर में पिछले पाँच वर्षों से आमजन के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है। ग्राम वासियों के द्वारा बार-बार अवगत करवाने पर भी मनरेगा में गरीब तबके के लोगों को लाभ नहीं दिलवाया गया है। वहीं पंचायत स्तर पर हुए विकास कार्यों को भी धरातल पर नहीं करवाकर कागजों में दिखाकर रुपए उठा लिए गए है। ग्रामीणों ने बताया कि पाँच वर्षों में हुए विकास कार्यों की जाँच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है। जिसमें श्मसान भूमि चार दीवारी कंकराला, कंकराला में ग्रेवल सड़क, राजकीय माध्यमिक स्कूल के मुख्य गेट, कंकराला खेल स्टेडियम, कंकराला में बने सभी जलकुण्ड, कंकराला में आवासी योजना व बीपीएल आवास की जाँच, चक 1 एमएडीडब्ल्यूएम, 2 केडब्ल्यूएम, 1 केकेएम ए, 1 केकेएम बी, खालों पर कवरिंग व नवनिर्माण कार्य के नाम पर भी खानापूर्ति किए गए है। वहीं विधवा, विकलांग, महिला, पुरूर्षों को कोई भी लाभ नहीं दिया गया है। इस सम्बन्ध दर्जनों ग्रामीणों ने पत्र देकर पंचायत के विकास कार्यों की जाँच करने की मांग की है। इस अवसर पर दुलाराम, केशराराम, नत्थुराम, पेमादेवी, सोमीन, रामचन्द्र सहित दर्जनों व्यक्तियों ने ज्ञापन सौंपा।