rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला-रावला सड़क पिछले कुछ सालों में जर-जर हो चुकी है। वहीं इस सड़क पर होने वाले हादसों की संख्या भी दिनों दिन बढ़ती जा रही है। शनिवार को दोपहर में एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गया वहीं शांय को एक ट्रक इसी सड़क के पास पल्टा हुआ दिखा।
खाजूवाला-रावला सड़क कुछ समय पूर्व ही बनी थी। यह सड़क घड़साना से जग्गासर तक वाया रावला, खाजूवाला, दंतौर होते हुए जग्गासर तक डबल रोड़ बनी थी। इस सड़क का निर्माण कार्य भी तेजी से हुआ। जिससे लोगों ने उम्मीद जताई की अब कई सालों तक इस सड़क पर निर्माण कार्य ही आवश्यकता नहीं पड़ेगी। लेकिन हुआ कुछ इस तरह की यह सड़क खाजूवाला से रावला तक कई स्थानों पर जर-जर हो चुकी है। इसी के साथ सड़क से कंकरिट उखड चुकी है। जिससे वाहन चालकों को अक्सर अपने वाहनों के सीसे टूटने का डर रहता है। वहीं यह सड़क हादसों से भरी हुई सड़क भी कही जा सकती है। इस सड़क पर आए दिन हादसे होते रहते है। कुछ दिनों पूर्व बीकानेर के दो युवक इस सड़क पर खाजूवाला से रावला जा रहे थे लेकिन पेड़ से टकराने के कारण उनकी ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई। वहीं शनिवार को भी दोपहर में एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरा। गनिमत रही कि इस सड़क पर सामने कोई वाहन नहीं था और ट्रक एक पेड़ से टकराया। जिससे ट्रक पल्टने से बच गया। जिससे बड़ा नुकसान होते होते टल गया। वहीं शांय को एक ट्रेलर इस सड़क पर संजरवाला के पास पलट गया।