बीकानेर: चौकी पर बैठे भाईयों के साथ मारपीट, वार कर सिर फोड़ा


rkhabarrkhabar

बीकानेर: चौकी पर बैठे भाईयों के साथ मारपीट, वार कर सिर फोड़ा
बीकानेर। घर में चौकी पर बैठे दो भाईयों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में बंबलु निवासी अनोपसिंह पुत्र भरतसिंह ने दो लोगों के खिलाफ जामसर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि उसका भाई सुरेन्द्र सिंह व चाचा का लड़का सवाई सिंह उसके घर में चौकी पर बैठे बाते कर रहे थे। उस दौरान बंबलु निवासी गुमान सिंह पुत्र किशन सिंह और प्रभु सिंह पुत्र जगमाल उसकी बाखल में आये। आरोप है कि प्रभुसिंह ने उसके भाई को पकड़ लिया तथा गुमान सिंह ने लोहे की सींगों वाली चौसंगी से सुरेन्द्र सिंह के सिर पर चोट मारी। जिससे सुरेन्द्र सिंह के सिर में खून बहने लगा। फिर गुमान सिंह और प्रभुसिंह ने सवाईसिंह व सुरेन्द्र सिंह को पकड़ कर मारपीट करने लगे। शोर-शराबा होने पर परिवादी के पिता भरतसिंह और परिवादी का भाई मनोहर सिंह भागकर आये तो आरोपी वहां से भाग गये। परिवादी ने बताया कि हम कैंपर गाड़ी से सुरेन्द्र सिंह को पीबीएम अस्पताल लेकर गये, जहां उसका ईलाज चल रहा है। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।