बीका बने नोखा बीडीओ, अनुभवी अफसर का लाभ जन साधारण को मिलेगा

बीकानेर, राघवेंद्र सिंह बीका को नोखा पंचायत समिति का विकास अधिकारी बनाया गया है। पंचायत राज के विशेषज्ञ एवम लोक सेवा आयोग से सहायक अभियंता पद पर चयनित बीका जिले की अनेक पंचायत समितियों में सहायक अभियंता एवम बीडीओ के रूप में काम कर चुके हैं।

राघवेंद्र सिंह बीका


उल्लेखनीय है कि नोखा बीडीओ साजिया तबस्सुम को राज्य सरकार ने सस्पेंड कर उनको जयपुर मुख्यालय बुला लिया है, उनके स्थान पर नोखा में ही कार्यरत बीका को बीडीओ का चार्ज दिया गया है। राघवेंद्र बीका राजस्थान के जाने माने ईमानदार अफसरों में शुमार है और पंचायत राज की विभिन्न योजनाओ पर इनकी मजबूत पकड़ भी है। सभी राजनीतिक दलों के लोग भी बीका की कार्यप्रणाली से संतुष्ट हैं। जानकार सूत्रों ने बताया कि नोखा ब्लॉक में लंबे समय से एक कॉकस विशेष का कब्जा चल रहा था जिसके चलते जन साधारण के सभी कार्य अटके हुए थे।लोगों का कहना है कि अब सभी लोगों के काम निर्बाध रूप से होंगे।