मण्डी समिति की नीलामी प्रक्रिया से पूर्व लोगों ने किया हंगामा, अधिकारियों के आश्वासन के बाद माने लोग

कृषि उपज मण्डी समिति द्वारा नई मण्डी में भुखण्डों की नीलामी प्रक्रिया रखी गई थी। नीलामी से पूर्व नई मण्डी में रह रहे लोगों ने मूलभुत सुविधाओं के अभाव के चलते किया प्रदर्शन, नीलामी प्रक्रिया का किया बहिष्कार, अधिकारियों के आश्वन के बाद माने लोग


खाजूवाला, खाजूवाला कृषि उपज मण्डी समिति प्रांगण में गुरुवार को नई मण्डी आवासीय व वाणिज्यक भुखण्डों की निलामी हुई। जिससे अतिरिक्त जिला कलेक्टर के आते ही नई मण्डी में रहने वाले लोगों ने मूलभुत सुविधाओं को लेकर यहां हंगामा कर दिया। पहले तो लोग यहां कार्यालय के बार धरना लगाकर बैठ गए। लोगों ने कहा कि अगर मूलभुत सुविधाएं नहीं मिलेगी तो निलामी नहीं की जाएगी। फिर अधिकारी के आने के बाद वार्ता की। जिसके बाद अधिकारी ने लोगों को आश्वस्त कर जल्द से जल्द मूलभुत सुविधाओं का लाभ दिलवाने की बात कही। इस मौके पर खाजूवाला उपखण्ड अधिकारी प्रभजोत सिंह गिल भी उपस्थित रहे।

मण्डी वासी एडवोकेट भुपेन्द्र सिंह, उपेन्द्र कुमार व याकूब नागौरी ने बताया कि मण्डी विकास समिति द्वारा 1988-89 में यहां भुखण्ड आवंटित किए गए थे। यहां अब लोग रह रहे है। मण्डी द्वारा जब भुखण्ड आवंटित किए गए थे जब तब विश्वास दिलाया था कि आधारभूत सुविधाएं बिजली, सड़क व पानी उपलब्ध करवाया जाएगा। इस एवज में मण्डी विकास समिति वार्षिक लिज डीड शुल्क भी लिया जाता है लेकिन आज तक सुविधाएं नहीं मिल पाई। सड़के लगभग 32 वर्ष पूर्व बनी थी जो कि आज पूर्णतया टूट चुकी है। इन सड़कों का नवीनीकरण भी नहीं हुआ है। वहीं पेयजल पानी के लिए मुख्य पाइप लाइन लोगों के घरों से 150-200 मीटर दूर है। वहां से लोग खुद के खर्चे से पाइप लाइन ला रहे है या फिर महंगे दामों में आज भी ट्रैंकर डलवा रहे है। मण्डी समिति द्वारा बिजली के पोल भी नहीं लगवाए है और न ही उसके एवज में विभाग में पैसे जमा करवाए है। लेकिन कुछ लोगों ने अपने स्तर पर कनेक्शन ले रखे है। मण्डी में पार्क के लिए जगह रखी थी। लेकिन यहां मण्डी समिति द्वारा कोई पार्क निर्माण व चार दीवारी निर्माण नहीं करवाया गया है। मण्डी समिति सुविधा के नाम पर पैसे लेती है लेकिन सुविधा नहीं देती है। इस सम्बन्ध में लोगों ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं सचिव मण्डी विकास समिति बीकानेर को ज्ञापन सौंपा। जिसपर अधिकारियों ने लोगों को आश्वास्त किया कि जल्द से जल्द मूलभुत व आधारभुत सुविधाएं दिलवाई जाएगी। आश्वासन के बाद लोग शांत हुए और नीलामी की प्रक्रिया आगे बढ़ी।

वर्जन
खाजूवाला मण्डी समिति प्रांगण में गुरुवार को नीलामी की प्रक्रिया हुई। जिसमें लोगों ने मूलभुत सुविधाओं के आभाव के बारे में अवगत करवाया। जिसपर पानी की पाइप लाइन के लिए जलदाय विभाग व मण्डी समिति द्वारा प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजकर जल्द से जल्द पाइप लाइन डलवाने का आश्वासन दिया गया है। वहीं विद्युत विभाग सम्बन्धी समस्या के लिए शुक्रवार को उपखण्ड कार्यालय में विभाग के अधिकारियों व लोगों को बुलाकर समस्या का समाधान करवाया जाएगा।
प्रभजोत सिंह गिल
उपखण्ड अधिकारी, खाजूवाला