फेसबुक पर पाक महिला एजेंट से दोस्ती, फिर टेलीग्राम पर भेजने लगा खुफिया सूचनाएं
जयपुर। राजस्थान इंटेलिजेंस की गिरफ्त में आया नौसेना भवन दिल्ली में कार्यरत अपर डिवीजन क्लर्क (यूडीसी) विशाल यादव फेसबुक के माध्यम से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी की महिला हैंडलर के संपर्क में आया था। इंटेलिजेंस के अनुसार, फेसबुक पर दोस्ती के बाद आरोपी ने महिला एजेंट प्रिया से सीधे पैसों की बात की और फिर टेलीग्राम के जरिए भारतीय सेना से जुड़ी संवेदनशील सूचनाएं भेजने लगा। आरोपी के मोबाइल से ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भेजी गई सूचनाएं भी रिकवर की गई हैं। जांच में सामने आया कि, आरोपी विशाल को ऑनलाइन गेम की लत थी, जिसके चलते वह आर्थिक तंगी में आ गया था। इसी कारण उसने महिला एजेंट से सीधी सौदेबाजी की। उल्लेखनीय है कि, राजस्थान इंटेलिजेंस ने हरियाणा के रेवाड़ी जिले के पुनसिका निवासी विशाल यादव को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया। वह नौसेना भवन में डायरेक्टरेट ऑफ डॉकयार्ड में कार्यरत था और सोशल मीडिया के जरिए लगातार पाक महिला एजेंट के संपर्क में था। वह उसे संवेदनशील सूचनाएं देकर बदले में क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग अकाउंट में यूएसडीटी व सीधे अपने बैंक खातों में धनराशि प्राप्त कर रहा था।
फेसबुक पर पाक महिला एजेंट से दोस्ती, फिर टेलीग्राम पर भेजने लगा खुफिया सूचनाएं
