बालादेसर जनसुनवाई शिविर में उपखण्ड अधिकारी ने दिये निर्देश
(लूणाराम वर्मा)
महाजन. केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम आदमी को मिलना चाहिए। सरकारी मशीनरी का सही तरीके से उपयोग हो और जनसमस्याओं का समय पर निवारण हो। ये बात बालादेसर राजीव गांधी सेवा केंद्र में शुक्रवार को आयोजित जनसुनवाई शिविर में उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार रिणवा ने कही।
उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर से पंचायत मुख्यालय पर प्रशासन गांवों के संग अभियान चलेगा। जिसमें आम जन की सभी समस्याओं का मौके पर ही निवारण होगा। उन्होंने शिविर का लाभ उठाने की अपील की। इस दौरान विद्युत, पेयजल, पशु चिकित्सा, नहर विभाग आदि से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे। शिविर में ग्रामीणों ने पेयजल संकट, पाइप लाइन टूटी होने, कृषि कनेक्शन समय पर नहीं मिलने जैसी समस्याओं को रखा।
एसडीएम रिणवा ने कहा कि आगामी दिनों में ग्रामसभाओं का आयोजन भी होगा। जिनमें पंचायत क्षेत्र में विकास से जुड़े प्रस्ताव लिए जा सकते है।जनसुनवाई शिविर में नायब तहसीलदार महावीर प्रसाद मीणा ने सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इससे पूर्व उपखण्ड अधिकारी व नायब तहसीलदार मीणा का ग्राम पंचायत की तरफ से साफा बांधकर स्वागत किया गया। शिविर में सरपंच प्रतिनिधि पुरखाराम मूंड ने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में अवगत करवाया। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पतराम गोदारा ने भी शिविर में क्षेत्र की समस्याओं को रखा। ग्रामविकास अधिकारी सुभाष पोटलिया ने उपखण्ड अधिकारी को पंचायत की प्रोफाइल से अवगत करवाया। शिविर में विद्युत निगम के कनिष्ठ अभियंता कालूराम प्रजापत, पशु चिकित्सा प्रभारी डॉ राजेश पारीक, जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता शांतनु कुमार पांडे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।