खाजूवाला, दी सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक बीकानेर के चेयरमैन के पद पर एक बार फिर भागीरथ ज्याणी बने रहेंगे। ज्याणी ने गुरुवार को फिर से पद भार ग्रहण किया है।
भागीरथ ज्याणी न्यायालय के आदेशों से आगामी चुनाव तक चेयरमैन के पद पर बने रहेंगे। ऐसे में बीकानेर के समता नगर स्थित CCB कार्यालय में चेयरमैन भागीरथ ज्याणी ने गुरुवार को एक बार फिर से कार्यभार ग्रहण किया। इस मौके पर मौजूद लोगों ने गुलदस्ता देकर चेयरमैन का स्वागत किया। गौरतलब है कि दी सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के 2013 से चेयरमैन के पद पर ज्याणी पदस्थापित है। इसके साथ ही ज्याणी सामाजिक कार्यों में भी अग्रणी रहते हैं।
सीसीबी चेयरमैन पद पर एक बार फिर से भागीरथ ज्याणी ने किया पदभार ग्रहण
