राजस्थान में भजनलाल सरकार लाने जा रही 12 नई नीतियां, एग्रीकल्चर से एयरोस्पेस तक उद्योगों को मिलेगा बड़ा फायदा
R.खबर ब्यूरो। जयपुर, राजस्थान में नीति परिवर्तन का दौर लगातार जारी है। पहले 22 नीतियों में बड़े बदलाव करने के बाद अब भजनलाल शर्मा सरकार 12 नई पॉलिसियां लागू करने जा रही है। इनमें कृषि, एयरोस्पेस, एआई, मशीन लर्निंग और ग्रीन ग्रोथ जैसे उभरते सेक्टर शामिल हैं।
सरकार का लक्ष्य है कि डिफेंस और एयरोस्पेस के कल-पुर्जे राज्य में ही बनें। इसके लिए ‘आत्मनिर्भर भारत डिफेंस नीति’ के तहत डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग को प्रोत्साहन दिया जाएगा। साथ ही, एआई और मशीन लर्निंग के क्षेत्र में राजस्थान को ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर हब बनाने की दिशा तय की जा रही है, ताकि युवाओं को बेंगलुरु या हैदराबाद जैसे शहरों की ओर न जाना पड़े।
विशेषज्ञों की राय:-
विशेषज्ञों का कहना है कि सरकार लगातार नई नीतियां तो ला रही है, लेकिन इनके सही क्रियान्वयन और मॉनिटरिंग पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है, ताकि लाभ वास्तविक हितग्राहियों तक पहुंच सके।
प्रस्तावित 12 नीतियां: भविष्य की दिशा
- एग्रीकल्चर एवं फूड प्रोसेसिंग नीति – किसानों की आय बढ़ाने और एग्री-बेस्ड इंडस्ट्री को बढ़ावा देने पर फोकस।
 - नई औद्योगिक नीति – बड़े निवेश को आकर्षित कर मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को मजबूत करना।
 - एआई एवं मशीन लर्निंग नीति – टेक्नोलॉजी, रिसर्च और स्टार्टअप्स को प्रोत्साहन; युवाओं को भविष्य की तकनीकों के लिए तैयार करना।
 - ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर नीति – राजस्थान को बहुराष्ट्रीय कंपनियों के नए ‘नॉलेज हब’ के रूप में विकसित करना।
 - नई पर्यटन नीति – सांस्कृतिक, ग्रामीण और ईको-टूरिज्म पर विशेष फोकस।
 - ग्रीन ग्रोथ क्रेडिट नीति – सौर ऊर्जा, जैविक खेती और हरित उद्योगों को बढ़ावा।
 - स्पोर्ट्स नीति – नई प्रतिभाओं को अवसर और अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं।
 - एग्रो फॉरेस्ट्री नीति – सस्टेनेबल भूमि उपयोग और ग्रामीण रोजगार को बढ़ावा।
 - आईटी आउटसोर्सिंग एवं फॉरेस्ट नीति – ग्रामीण इलाकों में तकनीकी विकास और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती।
 - ट्रेड प्रमोशन नीति – स्थानीय व्यापार को प्रोत्साहन और बाहरी निवेशकों को आकर्षित करना।
 - सेमीकंडक्टर नीति – डिजाइन, पैकेजिंग और परीक्षण के क्षेत्र में निवेश को दिशा देना।
 - स्पेस और एयरो डिफेंस नीति – रक्षा अनुसंधान और हाई-टेक मैन्युफैक्चरिंग में नए अवसर खोलना।
 
अब तक लागू प्रमुख नीतियां:-
राज्य में अब तक क्लीन एनर्जी, निवेश प्रोत्साहन, एवीजीसी-एक्सआर, एक्सपोर्ट प्रमोशन, एमएसएमई, युवा नीति, स्किल नीति, पर्यटन नीति, डेटा सेंटर, गारमेंट, लॉजिस्टिक, हिल बायलॉज, टाउनशिप, भूमि आवंटन, डवलपमेंट प्रमोशन सहित 22 नीतियां लागू की जा चुकी हैं।

