आंगनबाड़ी केंद्र पर भामाशाहों ने भेंट की सामग्री

सजग आंगनबाड़ी अभियान के तहत मोखमपूरा में आयोजित हुआ कार्यक्रम

(लूणाराम वर्मा)
महाजन,
जिला कलक्टर द्वारा चलाए जा रहे सजग आंगनबाड़ी अभियान के उदेश्य को सफल बनाने के लिए मंगलवार को समीपवर्ती मोखमपुरा में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

सामाजिक कार्यकर्ता मोहनलाल नाई ने बताया कि जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों पर आधारभूत सुविधाओ का विकास करने के लिए यह अभियान चलाया गया है। ताकि आंगनबाड़ी केंद्रों को माॅडल केंद्रो के रूप मे विकसित किया जा सके। महिला एवं बाल विकास विभाग की लूणकरणसर परियोजना अधिकारी निर्मला दुबे व महिला पर्यवेक्षक दर्शना कुमारी के प्रयास से भामाशाह हंसराज सहारण, दानगर, विनोद शर्मा, बृजलाल गोदारा सहित अन्य लोगों ने बच्चों को बैग वितरण किए। कुर्सियां भेंट की। कार्यक्रम में छगना देवी, सजना जाट सहित अन्य महिलाएं उपस्थित रही। मेहमानों को उपहार देकर धन्यवाद ज्ञापित किया व अन्य भामाशाओ को प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच रामस्वरूप ने की।