सजग आंगनबाड़ी अभियान के तहत आयोजित हुआ कार्यक्रम
(लूणाराम वर्मा)
महाजन, जिला कलक्टर द्वारा चलाए जा रहे सजग आंगनबाड़ी अभियान के उदेश्य को सफल बनाने के लिए बुधवार को समीपवर्ती जसवंतसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सामाजिक कार्यकर्ता हनुमान जस्सू ने बताया कि जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों पर आधारभूत सुविधाओ का विकास करने के लिए यह अभियान चलाया गया है। ताकि आंगनबाड़ी केंद्रों को माॅडल केंद्रो के रूप मे विकसित किया जा सके। महिला एवं बाल विकास विभाग की लूणकरणसर परियोजना अधिकारी निर्मला दुबे व महिला पर्यवेक्षक रचना शर्मा के प्रयास से भामाशाह भारू राम ने बच्चों को बैग वितरण किए। कुर्सियां भेंट की। वहीं बीरबलराम पड़िहार, हंसराज, राजाराम, मदनसिंह, सांवतराम, भोजाराम, धर्मपाल आदि ने अन्य सामग्री प्रदान की। कार्यक्रम में गीता शर्मा, ज्योति, इंद्रा, सुमित्रा, मंजू, पार्वती सुमित्रा, सोना, कमला देवी , पुष्पा, आदि उपस्थित रही। मेहमानों को उपहार देकर धन्यवाद ज्ञापित किया व अन्य भामाशाओ को प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच सरबती मेघवाल ने की।
केप्शन-आंगनबाड़ी केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम।