भारतीय किसान संघ ने उपखंड अधिकारी को समस्या समाधान के लिए दिया ज्ञापन


खाजूवाला, भारतीय किसान संघ ने नैफेड द्वारा खरीद की गई सरसों का दाना कमजोर होने के कारण फसल को वेयर हाउस में जमा कराने व सरसों 25 क्विंटल को बढ़ाकर 40 क्विंटल करवाने की मांग उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर की है।
अध्यक्ष खेमाराम जाट ने बताया कि खाजूवाला उपखंड में सरसों सरकारी खरीद 20 अप्रैल से शुरू हुई थी, जनवरी में अत्यधिक पाला पड़ने से सरसों का दाना कमजोर है तथा स्थानीय प्रशासन ने भी 50 प्रतिशत फसलों में नुकसान माना है। खरीद केंद्र वाले किसानों की कमजोर फसल को भी तोल रहे हैं, लेकिन तुली हुई सरसों को वेयरहाउस गोदाम में जमा करवाने में आनाकानी करते हैं। इसलिए खाजूवाला खरीद केंद्र से तुला हुआ माल तुरंत प्रभाव से वेयरहाउस वालों को जमा करवाने के लिए पाबंद करवाये व सरसों खरीद केंद्र पर सरसों 25 क्विंटल प्रत्येक किसान से खरीद की जा रही है। उसे बढ़ाकर 40 क्विंटल किया जावे। प्राकृतिक आपदा की किसी के बस की बात नहीं है। किसान की फसल कमजोर है व बाजार में प्रति क्विंटल 1200 से लेकर 1500 का भाव में फर्क है। उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर समस्या का समाधान तुरंत करवाने की मांग की है। इस मौके पर दर्जनों किसान उपस्थित रहे।