
खाजूवाला, भारतीय किसान संघ की सोमवार को बैठक का आयोजन किया गया।
अध्यक्ष खेमाराम जाट ने बताया कि प्रदेश व्यापी संघ द्वारा सचिवालय घेराव करने के लिए जयपुर चलो किसानों से अपील की। प्रत्येक ग्राम पंचायत तथा गांव से संपर्क कर किसानों को जयपुर चलने के लिए पीले चावल बांटे जाएंगे।
जिला मंत्री शिवदत्त सिग्गड ने बताया कि बैठक में किसानों के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर समाधान करवाने की मांग की गई।जिसमें बताया कि इन्दिरा गांधी नहर परियोजना का पानी प्रथम चरण को 58 प्रतिशत रिजर्वेशन किया हुआ था व पानी 58 प्रतिशत यथावत रखा जावे। प्रथम चरण भूमि आवंटन की गई थी, कठोर भूमि होने के कारण इंजीनियर कंवर सेन ने 58% पानी प्रथम चरण को रिजर्वेशन किया था। जो कि प्रथम चरण के किसानों नही मिल रहा है। खाजूवाला उपखंड क्षेत्र में कृषि विभाग के द्वारा मुफ्त उन्नत किस्म मूंग बीज खरीफ 2021 में वितरण में पूर्ण रूप से धांधली हुई, जिसमें कृषि विभाग की जांच कमेटी ने दिनांक 7 जून 2022 को किसानों के शपथ पूर्वक बयान लिए गये लेकिन अभी तक निष्पक्ष व उचित कार्रवाई नहीं हुई।
कृषि विभाग अनुदान पर डिग्गी निर्माण में लोटरी प्रक्रिया को बंद किया जाए। पहले आओ पहले पाओ की प्रक्रिया पुनः शुरू किया जाए महंगाई को देखते हुए अनुदान राशि को बढ़ाया जाए। खाजूवाला उपखंड क्षेत्र की खरीफ वर्ष 2018, 2019, 2020 तथा 2021 बीमा क्लेम नहीं मिला। खरीफ फसल में अधिक तापमान तथा कम वर्षा के कारण बिल्कुल फसलें नष्ट हो गई थी। बीमा कंपनी भोले-भाले किसानों को गुमराह कर रही है। राज्य सरकार द्वारा डीजल तथा पेट्रोल को जीएसटी में शामिल कर किसानों को राहत दिलाने की मांग की।
इस बैठक में जिला मंत्री शिवदत सिग्गड, जिला सदस्य राजेंद्र सिंह, तहसील मंत्री प्यारे लाल सेन, सीताराम सियाग, राम सिंह राजपुरोहित, बेगराज नेहरा, शीशपाल हुड्डा आदि किसान उपस्थित रहे।