खाजूवाला, भारतीय किसान संघ शाखा खाजूवाला में गुल्लूवाली ग्राम पंचायत में आयोजित महंगाई राहत शिविर में कैबिनेट मंत्री गोविंद राम मेघवाल को ज्ञापन देकर खाजूवाला उपखंड में बीमा कंपनियों से संबंधित समस्याओं के समाधान करवाने की मांग की है।
भारतीय किसान संघ जिला मंत्री शिवदत्त सिग्गड ने बताया कि खाजूवाला उपखंड में जनवरी 2023 में रवि फसल अत्यधिक पाला पड़ने से नष्ट हो गई थी। स्थानीय प्रशासन ने गिरदावरी करवाकर 50% नुकसान माना। लेकिन आज तक किसानों को आपदा अनुसार मुआवजा नहीं मिला है। इसलिए मुआवजा व बीमा क्लेम शीघ्र दिलवाने की मांग की है। खाजूवाला उपखंड में 2018, 2019 व रबबी 2020 का भी बीमा क्लेम अभी तक किसानों को नहीं मिल सका है। बैंकों द्वारा किसानों के खाते से प्रीमियम समय समय पर काट लिया जाता है। लेकिन बीमा क्लेम देने के समय कंपनियां आनाकानी करती है। इसलिए बीमा कंपनियों जो क्लेम नहीं देती है उन्हें ब्लेंक लिस्ट करने की मांग की है।
अनूपगढ़ शाखा की केवाईडी नहर का जीरो हेड 365 हेड है। इसे 61 हेड पर जीरो हेड बनाया जाए। ताकि कम समय में पूरा पानी किसानों को मिल सके। पहले 61 हेड ही 0 हेड था। इंदिरा गांधी नहर परियोजना पर गेजरीडर व बेलदार की भर्ती की जावे। मांगो सहित दर्जनों मांगों का ज्ञापन कैबिनेट मंत्री को सौंपकर समस्या समाधान की मांग की।
कैबिनेट मंत्री गोविंद राम मेघवाल को भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने सौंपा ज्ञापन, की समस्या समाधान की मांग
