खाजूवाला, भारतीय किसान संघ द्वारा 19 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली गर्जना रैली को लेकर बिश्नोई धर्मशाला खाजूवाला में बैठक आयोजित की गई। जिसमें गर्जना रैली की तैयारियों व्यवस्था का दायित्व संघ के कार्यकर्ताओं को सौंपा गया।
अध्यक्ष खेमाराम जाट ने बताया कि 19 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित गर्जना रैली के लिए 4 बिंदुओं पर चर्चा हुई। जिसमें किसानों को लागत आधारित लाभकारी मूल्य देने, अटल बिहारी वाजपेयी की नदियों से नदियां जोड़कर खेतों में पानी देने की योजना को लागू करने, कृषि अनुदान मुक्त करने, प्रधानमंत्री सम्मान निधि की राशि बढ़ाकर 24 हजार रुपये सालाना करने आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान किसान प्यारेलाल सेन, शिवदत्त सिगड़, राम सिंह राजपुरोहित, शीशपाल हुड्डा, राजेंद्र सिंह, राज नेहरा, बिशन सिंह, शंकर लाल चौधरी, मोहन सिंह आदि उपस्थित रहे।