
खाजूवाला, खाजूवाला में मां करणी की 26 वीं प्रतिष्ठा महोत्सव पर आयोजित जागरण एवं हवन का पोस्टर विमोचन किया गया।
पुष्प बाईसा ने बताया कि मां करणी धाम 8 बीएलडी स्थापना का 26 वां वर्ष है, प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 23 मई 2023 को मां करणी की प्रतिष्ठा महोत्सव एवं मां नागणेची की प्रथम प्रतिष्ठा महोत्सव जागरण एवं हवन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रसिद्ध गायक कलाकार मुरली एंड पार्टी पार्टी बोदीवाला पिथा पंजाब एवं अमृत राजस्थानी एंड पार्टी हरासर चूरू के द्वारा मां की स्तुति गान भजनों के द्वारा किया जाएगा। साथ ही सभी श्रद्धालुओं के लिए लंगर प्रसाद की व्यवस्था भी रहेगी। 24 मई 2023 को सुबह 9 बजे हवन का कार्यक्रम रहेगा। 23 मई को जागरण में क्षेत्र से श्रद्धालुओं के आने के लिए खाजूवाला, दंतोर, आनंदगढ़, पुगल, जैसलमेर, बीकानेर, सरदारशहर से बसों की व्यवस्था भी रहेगी।