rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला क्षेत्र में वीकेण्ड कफ्र्यू को लेकर सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं कच्ची आढ़तिया व्यापार संघ के द्वारा शनिवार को बोरी की गई। इस मैके पर संघ द्वारा बाहर से आए हुए किसानों व मजदूरों को मास्क व सेनेटाईजर देकर कोरोना गाईडलाईन की पालना करते हुए बोली करवाई। खाजूवाला धान मण्डी में सरसों अधिकतम 6830 व चना 5800 रुपए में खरीद की गई।


कमेटी संरक्षक रामकिशन कस्वां ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में वीकेंड कफ्र्यू लगाया गया है जिसमें धान मण्डियों को खुला है। जिसके चलते शनिवार को खाजूवाला के व्यापारियों ने किसानों की जिन्सों की बोलियां करवाई तथा इस मौके पर आए किसानों तथा मजदूरों को कोरोना एडवाईजरी की पालना करवाते हुए मास्क व सेनेटाईजर वितरण किए। इस मौके पर कमेटी के सदस्य ओमप्रकाश मान, किशन झंवर, ओमप्रकाश पेड़ीवाल, उमेश पचार, व्यापारी हीरालाल नवलखा, रामचन्द्र गोदारा, रामप्रताप भादू, तोलाराम जाखड़, रेंवतराम गोदारा, अशोक खिलेरी, शिवकुमार मारू, राधेश्याम पारीक, हंसराज कूकणा, विजय खत्री, मुकेश सोमाणी, ओमप्रकाश कुमावत, हरी दुगेसर, ओमप्रकाश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।