बड़ा हादसा टला: इस मेगा हाईवे पर स्कूल बस के निकल गए पीछे के टायर, बाल-बाल बचे बच्चे
R.खबर ब्यूरो। चुरू जिले के रतनगढ़ थाना क्षेत्र में एक निजी स्कूल कि लापरवाही देखने को मिली। बता दें कि रतनगढ़ मेगा हाइवे पर बच्चों से भरी श्री रघुनाथ सीनियर सैकंडरी प्राइवेट स्कूल की बस के पीछे के दो टायर निकल गए। हादसे में अनियंत्रित हुई स्कूल बस ने पास से गुजर रहे बाइक सवार को चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बस में करीब दो दर्जन बच्चे सवार थे। गनीमत रही कि किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई।
रतनगढ़ थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से घायल बाइक सवार को प्राथमिक उपचार के बाद उप जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने हायर सेंटर रैफर कर दिया। थानाधिकारी ने बताया कि हादसे के वक्त स्कूल बस में करीब दो दर्जन बच्चे सवार थे। गनीमत रही कि बच्चों के गंभीर चोटें नही आई। हालांकि थाने में किसी ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। प्रत्यक्षदर्शी अजय सारस्वत ने बताया कि श्री रघुनाथ सीनियर सैकंडरी प्राइवेट स्कूल की बस दौड़ा रहा चालक हादसे के वक्त नशे में था। बस की गति काफी तेज थी। हादसे के बाद मामला बढ़ता देख चालक मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद अभिभावकों में भी रोष है। अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया।
सुरक्षा मानक पूरे नहीं:-
बताया जा रहा है कि जिले की अधिकतर निजी स्कूलों की बाल वाहनियां बिना फिटनेस और घरेलू गैस सिलेंडर से दौड़ रही है। कई बाल वाहनियां भी अनफिट है और चालक भी अनुभवहीन। इससे पहले चूरू जिला मुख्यालय पर घरेलू सिलेंडर से दौड़ रही निजी स्कूल की वैन ने आग पकड़ ली। गत सप्ताह शहर की नई सड़क पर बेकाबू स्कूल वैन डिवाइडर पर चढ़ बिजली के पोल से टकरा गई। दो दिन पहले घंटेल गांव में निजी स्कूल की बच्चों से भरी बस पानी भरे गड्डे में जा गिरी और ट्रांसफार्मर से टकराने से बच गई।