rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

बड़ा हादसा: दुकान में विस्फोट से हवा में उछला दुकानदार का शव, शटर भी 60 फीट दूर गिरा

R.खबर ब्यूरो। झुंझुनू जिले के खेतड़ी कस्बे में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात एक भीषण हादसा हुआ। निजामपुर मोड़ स्थित एक हार्डवेयर की दुकान में अचानक जोरदार विस्फोट हो गया। धमाका इतना तेज था कि दुकान का लोहे का शटर करीब 60 फीट दूर जा गिरा, जबकि दुकानदार 20 फीट दूर सड़क पर आ गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

धमाके की आवाज इतनी भयंकर थी कि आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोग घरों से बाहर निकल आए। सूचना मिलते ही खेतड़ी थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया।

विस्फोट के बाद लगी आग, दो दुकानें भी जलीं:-

विस्फोट के बाद आग तेजी से फैल गई और पास की किताबों की दुकान और ई-मित्र सेंटर को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें देखकर आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। सूचना पर हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड और नगर पालिका खेतड़ी की दो दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

पढ़े:- बीकानेर: फसलों का क्लेम उठा रहे ठग, किसान ई-मित्र पर पहुंचा तो चला पता

दुकानदार की मौके पर मौत, कारणों की जांच जारी:-

मृतक की पहचान पपुरना निवासी शंकरलाल के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को खेतड़ी के राजकीय अजीत उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।

खेतड़ी थाना अधिकारी कैलाश चंद्र शर्मा, तहसीलदार सुनील कुमार और उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

विस्फोट के कारणों का नहीं हुआ खुलासा:-

प्रारंभिक जांच में विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि दुकान में रखे किसी ज्वलनशील रासायनिक पदार्थ या गैस सिलेंडर के लीक होने से यह हादसा हुआ होगा। पुलिस ने मौके को सील कर दिया है और फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया है।