बड़ा हादसा: तेज रफ्तार जीप का टायर निकला, खाई में गिरी, तीन की मौत, 25 घायल

R.खबर ब्यूरो। पाली, सेवाड़ी के पास कुंडाल क्षेत्र में सोमवार दोपहर बड़ा सड़क हादसा हो गया। सायला से कुंडाल की ओर जा रही तेज रफ्तार सवारी जीप का अचानक टायर निकल गया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में पलट गया। हादसे में दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 25 अन्य घायल हुए हैं। दुर्घटना के समय जीप में कुल 28 लोग सवार थे।

शोकसभा में जा रहे थे सभी यात्री:-

जानकारी के अनुसार हादसा दानवाली और कुंडाल के बीच ढलान वाले मार्ग पर हुआ। कुंडाल सरपंच प्रतिनिधि पिंटू गरासिया ने बताया कि जीप के पीछे का पहिया निकलने के बाद वाहन बेकाबू हो गया और सीधे घाटी में जा गिरा। सभी यात्री एक शोकसभा में शामिल होने जा रहे थे।

बारह गंभीर, हायर सेंटर रेफर:-

घटना की सूचना मिलते ही बाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दो एम्बुलेंस और निजी वाहनों की मदद से सभी घायलों को बाली जिला अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में तेरसी बाई पत्नी सुरताराम, कंकू पत्नी सीताराम और कालाराम पुत्र लालाराम निवासी पांच बोर, सायरा (उदयपुर) की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल 12 लोगों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।