बड़ा हादसा: 11 हज़ार वोल्ट की लाइन की चपेट में आने से दो मजदूर छत से गिरे नीचे
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान के झुंझुनूं जिले के पिलानी में बड़ा हादसा हो जानें की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार लीखवा गांव में निर्माण कार्य के दौरान 11 हजार वोल्ट की लाइन की चपेट में आनें से 2 मजदूरों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ढलाई के काम के दौरान बिजली लाइन छूने से यह हादसा हुआ।
करंट लगते ही जोरदार धमाका हुआ, और दोनों मजदूर छत से नीचे गिर गए। ऐसे में मौके पर अफरा-तफरी मच गई। दोनों मजदूरों को ग्रामीणों ने तुरंत पिलानी के निजी अस्पताल पहुंचाया। जंहा दोनों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान 22 वर्षीय अनिल और 30 वर्षीय ठेकेदार आत्माराम के रूप में हुई है।