नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई:260 ग्राम स्मैक सहित 2 तस्कर गिरफ्तार, तस्करी में इस्तेमाल की गई वाहन भी किया पुलिस ने जब्त

श्रीगंगानगर, सूरतगढ़ सिटी पुलिस ने अवैध नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत रंग महल की रोही में कार्रवाई करते हुए 260 ग्राम स्मैक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त कार भी पुलिस ने जब्त की है।

सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश मान ने बताया कि गश्त के दौरान उन्हें सूचना मिली कि सूरतगढ़-बड़ोपल सड़क मार्ग पर रंगमहल की रोही में दो युवक कार के साथ संदिग्ध अवस्था में खड़े है। इस पर पुलिस टीम के एएसआई नूर मोहम्मद, हेड कास्टेबल जयपाल सिंह, कांस्टेबल विनोद भोभिया, कानि. दौलतराम सहारण और कानि.आत्माराम के साथ मौके पर दबिश दी तो कार सवार युवकों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस टीम ने पीछा कर कार को रुकवाकर तलाशी ली तो कार से एक पैकेट में स्मैक बरामद हुई।


पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना नाम बाबू खां पुत्र कालू खां उम्र 47 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 37 सूरतगढ़ और विकास पुत्र राजेंद्र गोस्वामी उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 4 सूरतगढ़ का रहने वाला बताया, जिस पर पुलिस ने आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया।


प्रारंभिक पूछताछ के दौरान आरोपियों ने ये नशा दिल्ली से लेकर आना बताया, जिसकी अनुमानित कीमत करीब पांच लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी नशे को सुरतगढ़ में बेचने की फिराक में घूम रहे थे। सब इंस्पेक्टर ओम प्रकाश मान ने बताया कि सिटी पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच रामसिंहपुर थानाधिकारी सुरजीत सिंह को सौंपी है।