rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

ACB की बड़ी कार्रवाई, ग्राम विकास अधिकारी को इतने रुपए की रिश्वत लेते किया ट्रैप

R.खबर ब्यूरो। ब्यावर, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम विकास अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार, ग्राम सेवक परिवादी से दो माह का बकाया वेतन जारी करने के एवज में 6,000 रुपए की घूस मांग रहा था। परेशान होकर परिवादी ने ACB में शिकायत की, जिसके बाद टीम ने योजना बनाकर ट्रैप किया।

ACB अजमेर की टीम ने ग्राम सेवक को रिश्वत की राशि लेते ही दबोच लिया और उसे लेकर सदर थाने पहुंची। जहां उससे गहनता से पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई DSP राकेश के नेतृत्व में की गई, जबकि पूरे ऑपरेशन की निगरानी DIG अनिल कयाल ने की।

एसीबी अधिकारियों का कहना है कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और लोग ACB की तत्परता की सराहना कर रहे हैं।