rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

जेडीए की बड़ी कार्रवाई, अवैध कॉलोनी ध्वस्त और अतिक्रमण हटाया गया

R.खबर ब्यूरो। जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) की प्रवर्तन शाखा ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए जोन-2 क्षेत्र में अवैध कॉलोनी निर्माण पर रोक लगा दी। ग्राम आकेड़ा डूंगर में करीब 17 बीघा कृषि भूमि पर बिना स्वीकृति कॉलोनी विकसित की जा रही थी।

मौके पर ध्वस्त किए गए अवैध निर्माण

डीआईजी राहुल कोटोकी के अनुसार, कॉलोनी में जमीन को समतल कर ग्रेवल सड़कें बनाई जा रही थीं। साथ ही मकानों के ढांचे, कोठरियां और भूखंडों की बाउंड्रीवॉल भी खड़ी की जा चुकी थी। जेडीए टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर मौजूद सभी अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिए।

जोन-10 में भी अतिक्रमण पर कार्रवाई

इसी तरह जोन-10 क्षेत्र के ग्राम सुमेल और मालपुरा डूंगर में जेडीए स्वामित्व की करीब एक बीघा भूमि पर हुए अवैध कब्जे को हटाकर भूमि को मुक्त कराया गया। वहीं, सांगानेर के ग्राम खोखावास में अस्थायी अतिक्रमणों को भी हटाया गया।

जेडीए ने दी चेतावनी

अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि बिना स्वीकृति या अनुमोदन के किसी भी प्रकार की कॉलोनी विकसित करना अवैध है। उन्होंने आमजन से अपील की कि प्लॉट खरीदने से पहले संबंधित योजना की स्वीकृति अवश्य जांच लें, ताकि भविष्य में नुकसान से बचा जा सके।

लगातार चल रही है जेडीए की मुहिम

बता दें कि यह कार्रवाई जेडीए की उस लगातार चल रही मुहिम का हिस्सा है, जिसके तहत शहर और आसपास के क्षेत्रों से अवैध कॉलोनियों और अतिक्रमण को हटाया जा रहा है।