Big Action: राजस्थान में नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 125 करोड़ की अवैध संपत्तियाँ फ्रीज
R.खबर ब्यूरो। झालावाड़ जिले में नशा माफियाओं के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 125 करोड़ रुपए की अवैध संपत्तियों को स्थायी रूप से फ्रीज कर दिया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन दिव्य प्रहार’ के तहत की गई। फ्रीज की गई संपत्तियों में आलीशान मकान, पेट्रोल पंप, लग्जरी वाहन, कृषि भूमि और कॉमर्शियल प्लॉट शामिल हैं।

नशा तस्करों को सख्त संदेश:-
कार्रवाई के बाद अब तस्कर इन संपत्तियों को न बेच सकेंगे, न गिरवी रख पाएंगे और न ही किसी रूप में उपयोग कर सकेंगे। पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया कि नशा तस्करी का परिणाम सिर्फ जेल ही नहीं, बल्कि उनकी काली कमाई भी पूरी तरह जब्त होगी।

तीन महीने की जांच के बाद कार्रवाई:-
करीब तीन महीने तक चली जांच में नशा तस्करी से जुड़े आरोपियों और उनके परिजनों की अवैध संपत्तियों का विस्तृत डाटाबेस तैयार किया गया। इसके आधार पर थाना प्रभारियों, साइबर यूनिट और विशेष जांच दल ने मिलकर कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की।

71 तस्करों की 107 संपत्तियाँ फ्रीज:-
एनडीपीएस एक्ट की धारा 68-एफ के तहत की गई कार्रवाई को दिल्ली स्थित सक्षम प्राधिकारी से मंजूरी मिली। कुल 71 नशा तस्करों की 107 संपत्तियों को फ्रीज किया गया है, जिनमें लग्जरी गाड़ियां, पेट्रोल पंप और महंगे घर शामिल हैं।

