











SOG की बड़ी कार्रवाई: हाईकोर्ट एलडीसी परीक्षा-2022 में नकल से चयनित दो लिपिक गिरफ्तार
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान, हाईकोर्ट एलडीसी परीक्षा-2022 में ब्लूटूथ के जरिए नकल कर चयनित हुए और विभिन्न अदालतों में पदस्थापित दो कनिष्ठ लिपिकों को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने बुधवार को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी पिछले छह माह से फरार थे।
एडीजी एसओजी वी.के. सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में हनुमानगढ़ के रावतसर निवासी सुनील बिश्नोई और नागौर के कुचेरा क्षेत्र के निम्बड़ी चान्दावता निवासी रामप्रकाश जाट शामिल हैं। इनमें रामप्रकाश उदयपुर की पोक्सो कोर्ट क्रम संख्या-1 में पदस्थापित था, जबकि सुनील बिश्नोई हनुमानगढ़ जिला एवं सेशन कोर्ट में कार्यरत था।
जांच में सामने आया कि रामप्रकाश ने 19 मार्च 2023 को नागौर के श्रीविजयन डी. सुरी जैन विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में परीक्षा दी थी, जबकि सुनील बिश्नोई ने 12 मार्च 2023 को हनुमानगढ़ के नेहरू मेमोरियल चिल्ड्रन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में परीक्षा दी।
दोनों ने ब्लूटूथ से नकल कराने वाले गिरोह के सरगना पोरव कालेर की मदद से परीक्षा पास की थी। पोरव सालासर में रहकर कई परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों को ब्लूटूथ से हल बताता था। इस प्रकरण में अब तक नकल कर अदालतों में नौकरी पाने वाले 9 आरोपी और गिरोह के सरगना सहित कुल 11 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

 
 