











बड़ी कार्रवाई: पुलिस ने ट्रैक्टर बीमा फ्रॉड करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का किया पर्दाफाश, एक महिला सहित 13 जनों को किया गिरफ्तार
R.खबर ब्यूरो। झालावाड़ पुलिस ने एक ऐसे शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो किसानों और बीमा कंपनियों दोनों को चूना लगा रहा था। यह गैंग किसानों से ट्रैक्टर फाइनेंस करवाकर उन्हें बेच देता और बाद में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाकर बीमा क्लेम हासिल कर लेता। पुलिस के अनुसार, गिरोह ने अब तक 500 से ज्यादा ट्रैक्टर खुर्दबुर्द किए हैं। इस नेटवर्क की जड़ें राजस्थान से लेकर उत्तरप्रदेश तक फैली हुई थीं। कार्रवाई में एक महिला समेत 13 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। चौंकाने वाली बात यह भी है कि यह गिरोह हनीट्रैप की वारदातों में भी शामिल रहा और करीब 10 करोड़ रुपए से ज्यादा की अवैध संपत्ति अर्जित कर चुका है।
ट्रैक्टर बेचते थे चार-पांच लाख में:-
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि गिरोह का सरगना सारोला थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर हेमराज सुमन है। गिरोह हर ट्रैक्टर को चार से पांच लाख रुपए में बेच देता था और अलग से बीमा की रकम भी ले लेता था।
गिरफ्तार आरोपी:-
झालावाड़ निवासी हेमराज, सीमा मीणा, रियाज, सोहेल खान, मोहम्मद फारुख खान उर्फ मोनू, मुरारीलाल सुमन, सीताराम मीणा, योगेंद्र सिंह, लेखराज भील; कोटा निवासी पुरुषोत्तम, तौसिफ, अमन और बारां निवासी कालू को पकड़ा गया है।
सरगना के पास मिली पुलिस की वर्दी:-
गिरोह की धरपकड़ के लिए 20 टीमें गठित की गईं। हेमराज को कोटा से कार समेत गिरफ्तार किया गया। उसकी कार से पुलिस की वर्दी, जूते और अन्य सामान बरामद हुआ है, जिसकी जांच जारी है।
हेमराज पर 21 केस दर्ज:-
पुलिस के अनुसार हेमराज पर चौथवसूली, धोखाधड़ी, चोरी, हनीट्रैप और आर्म्स एक्ट सहित 21 मुकदमे दर्ज हैं। गिरोह के बाकी सदस्यों पर भी कई आपराधिक केस दर्ज हैं। कालू पर 18, लेखराज पर 8, रियाज पठान पर 7 और सोहेल पर 3 मुकदमे चल रहे हैं।
हनीट्रैप गैंग से भी जुड़े तार:-
हेमराज पहले भी सीमा मीणा, हेमलता और भूरी बाई उर्फ सुनीता के साथ मिलकर हनीट्रैप की घटनाओं में शामिल रहा है। उस समय उसकी गिरफ्तारी भी हो चुकी थी। पुलिस को हेमराज के घर से कई महिलाओं से सगाई और शादी से जुड़े इकरारनामे भी मिले हैं।

 
 