राजस्थान में बड़ा बदलाव: अब 1 अप्रैल से शुरू होगा नया शैक्षणिक सत्र, शिविरा पंचांग में संशोधन की तैयारी

R.खबर ब्यूरो। जयपुर, शासन सचिव शिक्षा विभाग कृष्ण कुणाल की अध्यक्षता में गुरुवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य एजेंडा आगामी शैक्षणिक सत्र को 1 अप्रैल से प्रारंभ करना और शिविरा पंचांग में आवश्यक सुधार करना था।

बैठक में प्रस्तावित शैक्षणिक सत्र के दौरान आने वाली संभावित चुनौतियों, शैक्षणिक गतिविधियों के सुचारू संचालन और पंचांग में सुधार के उपायों पर विस्तृत चर्चा की गई।

इस अवसर पर राज्य परियोजना निदेशक एवं आयुक्त अनुपमा जोरवाल, निदेशक प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा सीताराम जाट, आरएससीईआरटी सदस्य और शिक्षा विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।