rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

बीकानेर, एलडीसी की परीक्षा को पास करवाने को लेकर बड़ी ठगी का मामला सामने आया है, मामला नोखा थाना क्षेत्र देसलसर का है। देसलसर निवासी शिवलाल बिश्नोई ने नोखा थाने में मामला दर्ज करवाया। परिवादी शिवलाल ने बताया कि उसके लड़के व भतीजे ने एडीसी की परीक्षा दी थी। जिसको पास करवाने के लिये कोचिंग के दौरान सुरेश व हरिराम संपर्क में आएं और उन्होंने उसके बेटे व भतीजे को इस परीक्षा में पास करवाने का झांसा देते हुए दोनों के तीन तीन लाख रूपये मांगे। उसके कहे अनुसार मैनें इन दोनों के पास करवाने के छ:लाख रूपये ले लिये। अब परिणाम आया तो दोनों का सलेक्शन नहीं हुआ तो उन्होंने उलाहना देते हुए रूपये वापस मांगे। इतना समय बीत जाने के बाद भी आरोपी न तो रूपये दे रहे है और न ही फोन उठा रहे है। जिसमें नागौर निवासी सुरेश व हरिराम पर एलडीसी परीक्षा 2018 में दोनों जनों को पास करवाने के नाम पर छ: लाख रूपये ऐठ लिये। जब नौकरी नहीं लगी तो परिजनों ने रूपये वापस मांगे तो दोनों रूपये देने में आनाकानी कर रहे है।