राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला, राजस्थान में खोले जाएंगे इतने नए आंगनबाड़ी केंद्र

राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला, राजस्थान में खोले जाएंगे इतने नए आंगनबाड़ी केंद्र

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान से बड़ी खबर सामने आई है, जंहा डिप्टी सीएम और महिला एवं बाल विकास मंत्री, दीया कुमारी ने विधानसभा में बताया- साल 2024-25 में हर विधानसभा क्षेत्र में 5-5 नए आंगनबाड़ी केंद्र खोले जाने की घोषणा की गई थी। इसके तहत कुल 994 नए आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन अब शुरू हो चुका है। इन केंद्रों का प्रमुख उद्देश्य राज्य के दूरदराज और ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों की शिक्षा और पोषण की स्थिति को बेहतर बनाना है।

ग्रामीण और दुर्गम इलाकों पर होगा विशेष ध्यान:-

जानकारी के अनुसार नई आंगनबाड़ी केंद्रों का उद्घाटन विशेष रूप से उन इलाकों में किया जाएगा, जहाँ इनकी आवश्यकता अधिक महसूस की जा रही है, जैसे कि ग्रामीण, जनजातीय, मरुस्थलीय और दुर्गम क्षेत्र।

दीया कुमारी ने यह भी बताया कि सभी प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजे जा चुके हैं और जल्द ही इनकी स्वीकृति मिलने की उम्मीद है। उन्होंने सदन में यह स्पष्ट किया कि केंद्र सरकार की नीति के अनुसार, 400 से 800 की आबादी पर एक, 800 से 1600 पर दो, 1600 से 2400 पर तीन और इसी तरह से 800 के गुणांक में अतिरिक्त आंगनबाड़ी केंद्र खोलने का प्रावधान है।