बड़ा खुलासा: 100 करोड़ की MD ड्रग्स देशभर में होनी थी सप्लाई, फैक्ट्री का मास्टरमाइंड महाराष्ट्र से गिरफ्तार, पढ़े पूरी खबर
R.खबर ब्यूरो। बाड़मेर जिले के सेड़वा थाना क्षेत्र के धोलकिया गांव में पकड़ी गई एमडी ड्रग्स फैक्ट्री मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस नेटवर्क के मुख्य मास्टरमाइंड और फरार आरोपी रोहन प्रभाकर को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है।
आरोपी रोहन केमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड, रायगढ़ (महाराष्ट्र) का मालिक बताया जा रहा है। वह फैक्ट्री की आड़ में एमडी ड्रग्स (मेथाड्रोन) बनाने के लिए रासायनिक केमिकल्स सप्लाई करता था। एसपी नरेंद्र सिंह मीना के अनुसार, रोहन पर राजस्थान और महाराष्ट्र में एनडीपीएस एक्ट के चार मुकदमे दर्ज हैं।
ड्रग्स बनाने वाले केमिकल्स की सप्लाई करता था:-
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी क्लोरोफॉर्म, अमोनिया, क्लोराइड, एसिड, टोलविन, ब्रोमिन, एसीएल और कार्बन जैसे रासायनिक घटक मादक पदार्थ तस्करों को सप्लाई करता था, जिनसे एमडी ड्रग्स तैयार की जाती थी।
महाराष्ट्र से प्रोडक्शन वारंट पर लाए जाने के बाद रोहन को चौहटन थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। कोर्ट में पेशी के दौरान वह अपना चेहरा छुपाते हुए नजर आया।
100 करोड़ की एमडी सप्लाई की साजिश:-
एसपी मीना ने बताया कि 23 जुलाई 2025 को सेड़वा के धोलकिया गांव में पुलिस ने एमडी ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था। मौके से लगभग 40 लाख रुपए मूल्य के रासायनिक पदार्थ बरामद किए गए थे। जांच में पता चला कि इन्हीं केमिकल्स से करीब 100 करोड़ रुपए मूल्य की एमडी ड्रग्स तैयार कर देशभर में सप्लाई की जानी थी।
अब तक सात आरोपी गिरफ्तार:-
अब तक इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है — मांगीलाल पुत्र रामकिशन (धोलकिया सेड़वा), बीरजु जयेंद्र शुक्ताल (अंधेरी वेस्ट मुंबई), मच्छीनद्र तुकाराम भौसले (रायगढ़), सुशांत संतोष पाटिल (रायगढ़), गणपत सिंह पुत्र भंवर सिंह (आकल सेड़वा), कमलेश उर्फ कार्मिक पुत्र सदराम (धोरीमन्ना) और अब मास्टरमाइंड रोहन प्रभाकर (रायगढ़, महाराष्ट्र)।
वहीं, फरार आरोपियों में रमेश उर्फ अनिल विश्नोई, कमलेश, ओमप्रकाश, उत्सव प्रभात खरे, शिवा उर्फ शिबा सिंह और नर्मता शामिल हैं।
मल्टीस्टेट ऑपरेशन में फैला नेटवर्क:-
बाड़मेर पुलिस की कार्रवाई के बाद एनसीबी गुजरात, महाराष्ट्र पुलिस और प्रतापगढ़ पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया। इस दौरान महाराष्ट्र के रायगढ़ और राजस्थान के प्रतापगढ़ से करीब 88 करोड़ रुपए के रासायनिक पदार्थ और एमडी बनाने के उपकरण जब्त किए गए। यह कार्रवाई राजस्थान से लेकर महाराष्ट्र तक फैले ड्रग्स नेटवर्क पर एक बड़ी चोट मानी जा रही है।

