











राजस्थान एसआई भर्ती परीक्षा 2021 में एसओजी का बड़ा खुलासा, आरपीएससी, पुलिस और तस्कर गठजोड़ से हार्डकोर बने थानेदार
R.खबर ब्यूरो। जयपुर, एसआई भर्ती परीक्षा-2021 के पेपर लीक मामले में एसओजी ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। जांच में सामने आया कि तस्करों, अपराधियों और पेपर माफियाओं ने सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा खतरा पैदा कर दिया था। कई तस्करों ने परीक्षा से पहले पेपर खरीदकर अपने परिजन और परिचितों को थानेदार बनवा दिया। एसओजी ने ऐसे कई थानेदारों को गिरफ्तार भी किया है।
सूत्रों के मुताबिक अब भी कई ऐसे थानेदारों की पहचान की जा रही है, जिन्होंने पैसे देकर पेपर खरीदा और नौकरी पाई। इन पर कार्रवाई जल्द हो सकती है। अधिकारियों का कहना है कि पुलिस विभाग में पहले भी गड़बड़ी से भर्ती हुए लोगों ने भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया और अपराधियों से मिलीभगत की।
पेपर खरीदकर बने थानेदार:-
* मादक पदार्थ तस्करी आरोपी भागीरथ बिश्नोई ने अपने बेटे और बेटी को पेपर खरीदकर थानेदार बनवाया। दोनों गिरफ्तार किए गए।
* हिस्ट्रीशीटर श्रवणराम बाबल ने बेटी चंचल और अन्य रिश्तेदारों को पेपर दिलाया, चंचल को भी पकड़ा गया।
* तस्करी के आरोपी ओमप्रकाश फौजी ने 24 अभ्यर्थियों को जयपुर में फ्लैट किराए पर लेकर परीक्षा से पहले पेपर पढ़ाया।
परीक्षा में टॉपर्स पर भी कार्रवाई:-
तीन दिन चली परीक्षा में टॉप 300 में शामिल 300 से ज्यादा अभ्यर्थियों की जांच हुई।
* 13 सितम्बर को हुई परीक्षा से 35 टॉपर
* 14 सितम्बर से 97 टॉपर
* 15 सितम्बर से 168 टॉपर बने।
टॉप 50 में शामिल बड़ी संख्या में अभ्यर्थी गिरफ्तार हो चुके हैं।
सरगना अब भी फरार:-
* यूनिक भांभू, जिसने पेपर स्कूल से बाहर भेजा, अब तक पकड़ा नहीं गया। माना जा रहा है कि वह विदेश भाग गया है।
* पेपर को बड़े स्तर पर बांटने वाला सुरेश ढाका भी फरार है। दोनों के पकड़े जाने पर और बड़े नाम सामने आ सकते हैं।
आरपीएससी पर लगातार सवाल:-
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की भर्तियां लगातार विवादों में रही हैं।
* आरएएस 2013 पेपर लीक में तत्कालीन चेयरमैन हबीब खान घिर गए थे।
* आरएएस 2018 साक्षात्कार में रिश्वतखोरी पकड़ी गई।
* वरिष्ठ अध्यापक भर्ती 2022 पेपर लीक में निलंबित सदस्य बाबूलाल कटारा और अन्य गिरफ्तार हुए।
अब तक की कार्रवाई:-
एसओजी 55 सब इंस्पेक्टर सहित कुल 123 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। जांच एजेंसी का मानना है कि वांटेड सुरेश ढाका और यूनिक भांभू की गिरफ्तारी के बाद और कई थानेदारों व बड़े नामों का पर्दाफाश होगा।

