केंद्र सरकार की बड़ी सौगात, राजस्थान समेत 9 राज्यों को विकास योजनाओं के लिए कुल 4645.60 करोड़ रुपए स्वीकृत

R.खबर ब्यूरो। जयपुर, केंद्र सरकार ने राजस्थान सहित देश के कई राज्यों के लिए आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में बड़ी राहत की घोषणा की है। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में बुधवार को हुई उच्च स्तरीय समिति की बैठक में शहरी बाढ़ जोखिम प्रबंधन कार्यक्रम के अंतर्गत परियोजनाओं को मंजूरी दी गई। इसके तहत राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण कोष (NDRF) से आर्थिक सहायता दी जाएगी।

इस योजना का लाभ देश के 11 प्रमुख शहरों को मिलेगा, जिनमें भोपाल, जयपुर, रायपुर, इंदौर, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, कानपुर, पटना, तिरुवनंतपुरम, विशाखापत्तनम और लखनऊ शामिल हैं। इन परियोजनाओं पर कुल 2444.42 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

जयपुर को मिलेगा सीधा फायदा:-

योजना के दूसरे चरण में राजधानी जयपुर को भी शामिल किया गया है। इससे मानसून के दौरान शहर में होने वाली शहरी बाढ़ की समस्या से निपटने में बड़ी मदद मिलेगी। इसमें खर्च का 90% हिस्सा केंद्र सरकार और 10% हिस्सा राज्य सरकार वहन करेगी।

समिति का बड़ा निर्णय:-

उच्च स्तरीय समिति, जिसमें वित्त मंत्री, कृषि मंत्री और नीति आयोग के उपाध्यक्ष भी शामिल थे, ने आपदा प्रभावित राज्यों के लिए कुल 4645.60 करोड़ रुपए की लागत वाली परियोजनाओं को मंजूरी दी। इसमें राजस्थान को भी पर्याप्त हिस्सा मिलने जा रहा है, जिससे राज्य की आपदा राहत और बाढ़ प्रबंधन क्षमताएं और मजबूत होंगी।

क्यों चुना गया जयपुर?

जयपुर और अन्य 10 शहरों का चयन बाढ़ के प्रति संवेदनशीलता, राजधानी होने की स्थिति, जनसंख्या, भौगोलिक विशेषताओं और जलवायु परिस्थितियों को ध्यान में रखकर किया गया है।