











इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार प्रदर्शन के लिए वैभव सूर्यवंशी को बड़ा तोहफा, बनाया इस रणजी ट्रॉफी टीम का उप-कप्तान
भारतीय अंडर-19 स्टार वैभव सूर्यवंशी के आईपीएल 2025 और इंग्लैंड व ऑस्ट्रेलिया दौरे में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें रणजी ट्रॉफी 2025-26 के लिए बिहार टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया गया है।
14 वर्षीय सूर्यवंशी, जो कप्तान सकीबुल गनी के अधीन खेलेंगे, बिहार की टीम के पहले मैच में 15 अक्टूबर को अरुणाचल प्रदेश और 25 अक्टूबर को मणिपुर से भिड़ेंगे।
वैभव ने अंडर-19 टीम के लिए खेलते हुए इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में शतक जड़े हैं। आईपीएल में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंदों में शतक बनाने वाले वह इतिहास के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी बने। इंग्लैंड के खिलाफ 5 यूथ वनडे मैचों में उन्होंने 71.00 की औसत और 174.02 के स्ट्राइक रेट से 355 रन बनाए।
बिहार की रणजी ट्रॉफी 2025-26 टीम:
पीयूष कुमार सिंह, भास्कर दुबे, सकीबुल गनी (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी (उप-कप्तान), अर्नव किशोर, आयुष लोहारूका, बिपिन सौरभ, अमोद यादव, नवाज खान, साकिब हुसैन, राघवेंद्र प्रताप सिंह, सचिन कुमार सिंह, हिमांशु सिंह, खालिद आलम और सचिन कुमार।

