खाजूवाला, खाजूवाला पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला को गिरफ्तार कर उसके पास से 5.518 किलोग्राम डोडा-पोस्त, दो लाख 8 हजार 660 रुपए नगदी तथा उपकरण बरामद किए है।
थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार प्रजापत ने बताया कि उच्चाधिकारियों व उपपुलिस अधीक्षक अमरजीत चावला के सुपरविजन में सोमवार को एनडीपीएस की कार्रवाई की गई है। जिसमें मुखबीर से सूचना मिली कि खाजूवाला के 11 केवाईडी स्थित एक घर में महिला डोडा-पोस्त का व्यापार कर रही है। जिसपर पुलिस की टीम ने दबिश दी। काफी देर घर की तलाशी ली गई। जिसके बाद पुलिस को घर में गहरे गढ्डे में 5.518 किलोग्राम डोडापोस्त मिला इसी के साथ ही पुलिस 2 लाख 8 हजार 660 रुपए बिक्री के बरामद हुए। डोडा पीसने की मिक्सी मशीन, इलेक्ट्रॉनिक कांटा, पैकिंग की थैलियां आदि बरामद हुए। जिसपर पुलिस ने 30 वर्षीय महिला भोलाबाई के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला के पति के खिलाफ पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट में 4 मुकदमे दर्ज है। जिनमें से एक मामले में इस महिला का पति जेल में बन्द है। वहीं महिला के ससुर, देवर, देवरानी के खिलाफ भी देसी हथकढ़ शराब के मामले चल रहे है। इस कार्रवाई में हैड कांस्टेबल ईश्वरराम, रामनिवास, आईदान, महिला कांस्टेबल नगीना आदि पुलिस की टीम उपस्थित रहे।
खाजूवाला पुलिस ने 5.518 किलोग्राम डोडा-पोस्त सहित महिला को पकड़ा
