राजस्थान से बड़ी खबर : आज इन सीटों पर सरपंच, उपसरपंच व अन्य खाली पदों के लिए उपचुनाव, सुबह 8 बजे से मतदान जारी, पढ़े पूरी खबर

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान से बड़ी खबर सामने आई है, जंहा पंचायतीराज संस्‍थाओं के 205 खाली पदों पर आज उपचुनाव हो रहे है। जानकारी के अनुसार इनमें जिला प्रमुख के 3, प्रधान के 1, उपप्रधान के 1, जिला परिषद सदस्य के 4, पंचायत समिति सदस्य के 18, सरपंच के 20, उपसरपंच के 15 और पंच के 143 रिक्त पदों के लिए उपचुनाव हो रहे है। सभी मतदान केंद्रों पर आज सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया है। मतदान केंद्रों के बाहर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था दिखाई दे रही है। आज शाम 5 बजे तक मतदान होगा। मतदान समाप्ति के तुरंत पश्चात ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ही मतगणना होगी। उपसरपंच के चुनाव के लिए 15 फरवरी को समस्त आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करते हुए मतदान होगा और मतदान समाप्ति के तुरंत पश्चात मतगणना होगी।

जयपुर में इन सीटों पर हो रहे उपचुनाव:-

जयपुर जिले में आज सांभरलेक पंचायत समिति सदस्य संख्या 13, कोटखावदा पंचायत समिति की बल्लुपुरा पंचायत, तूंगा पंचायत समिति की पालावाला जाटान पंचायत एवं चाकसू पंचायत समिति की थली पंचायत के सरपंच के लिए उप चुनाव हो रहा है। सांभर लेक पंचायत समिति की जयसिंहपुरा पंचायत, कोटखावदा पंचायत समिति की बल्लूपुरा पंचायत एवं तूंगा पंचायत समिति की पालावाला जाटान पंचायत के उपसरपंच के लिए उपचुनाव हो रहा है। भैसावा पंचायत के पंच वार्ड संख्या 10, विजयपुरा पंचायत के पंच वार्ड संख्या 15, नटाटा पंचायत के पंच वार्ड संख्या 2, काशीपुरा पंचायत के पंच वार्ड संख्या 5, हरसूलिया पंचायत के पंच वार्ड संख्या 6, हबसपुरा पंचायत के पंच वार्ड संख्या 2, जयसिंहपुरा पंचायत के पंच वार्ड संख्या 10, बल्लुपुरा पंचायत के पंच वार्ड संख्या 1,2,3 एवं 4 में उपचुनाव हो रहा है। वहीं तुंगा पंचायत समिति के पालावाला जाटान पंचायत के पंच वार्ड संख्याक 1,2,3,4,5,6 एवं 7 के साथ साथ किशनपुरा पंचायत के पंच वार्ड संख्याक 5,6 और 7 के लिए उपचुनाव हो रहा है।