बड़ी खबर: गहलोत भाजपा में शामिल, बताया क्यों छोड़ी पार्टी


rkhabarrkhabar

बड़ी खबर: गहलोत भाजपा में शामिल, बताया क्यों छोड़ी पार्टी

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने के ठीक एक दिन बाद दिल्ली के मंत्री कैलाश गहलोत सोमवार को भाजपा में शामिल हो गए। अपने त्याग पत्र में, गहलोत ने दावा किया कि AAP और अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लिया था। नजफगढ़ से MLA कैलाश गहलोत ने रविवार को पत्र लिखकर मंत्रिपरिषद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया था और AAP की प्राथमिक सदस्यता भी छोड़ दी थी। बता दें कि दिल्ली में अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly elections 2024) हैं। बीजेपी में शामिल होने के बाद कैलाश गहलोत ने कहा, “कुछ लोग सोच रहे होंगे कि यह फैसला रातों-रात लिया गया है और किसी के दबाव में लिया गया है। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि मैंने आज तक कभी किसी के दबाव में कुछ नहीं किय। मैं सुन रहा हूं कि एक यह कहानी गढ़ने की कोशिश की जा रही है कि यह ED और CBI के दबाव में किया गया, लेकिन यह सब गलत है।”