











बड़ी खबर: RPSC ने जारी की RAS और PRO के अंतिम चरण इंटरव्यू की डेट, अभ्यर्थियों को ले जानें होंगे ये दस्तावेज
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने लंबे समय से इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को राहत देते हुए दो बड़ी भर्तियों के साक्षात्कार की तारीखें घोषित कर दी हैं।
RAS भर्ती-2023:-
आरएएस (RAS) भर्ती-2023 के अंतिम चरण के साक्षात्कार 24 सितंबर से 14 अक्टूबर 2025 तक आयोजित होंगे। यह चरण अभ्यर्थियों के करियर का निर्णायक मोड़ साबित होगा।
जनसंपर्क अधिकारी भर्ती-2024:-
जनसंपर्क अधिकारी (PRO) भर्ती-2024 के साक्षात्कार 25 और 26 सितंबर 2025 को होंगे। यह अवसर उन युवाओं के लिए खास है जो मीडिया और जनसंपर्क के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं।
साक्षात्कार के लिए जरूरी दस्तावेज:-
- ऑनलाइन भरे गए विस्तृत आवेदन पत्र की दो प्रतियां
- सभी मूल प्रमाणपत्र और उनकी फोटोकॉपी
- एक नवीनतम पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो
- मूल फोटो पहचान पत्र
इन दस्तावेजों के बिना साक्षात्कार में प्रवेश नहीं मिलेगा। इंटरव्यू कॉल लेटर जल्द ही आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।
RPSC की सलाह अभ्यर्थियों के लिए:-
आयोग ने उम्मीदवारों से अपील की है कि वे समय रहते अपने दस्तावेज तैयार रखें और वेबसाइट पर नियमित रूप से अपडेट देखते रहें। साथ ही आत्मविश्वास और मेहनत के साथ साक्षात्कार की तैयारी करें।

