बड़ी खबर: राजस्थान के हजारों शिक्षकों-कार्मिकों को मिलेगा रुका हुआ वेतन, वित्त विभाग ने जारी किया 1,141.85 करोड़ का बजट

बड़ी खबर: राजस्थान के हजारों शिक्षकों-कार्मिकों को मिलेगा रुका हुआ वेतन, वित्त विभाग ने जारी किया 1,141.85 करोड़ का बजट

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान के हजारों शिक्षकों-कार्मिकों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग में निजी निक्षेप (पीडी) खातों से वेतन पाने वाले शिक्षकों और कार्मिकों के लिए तीन माह का बजट जारी कर दिया गया है।

कुल 1,141.85 करोड़ का बजट जारी, वित्त विभाग ने दिया आदेश:

अब ऐसे कर्मचारियों को जून का रुका हुआ वेतन मिलेगा और साथ ही जुलाई व अगस्त का वेतन भी समय पर मिलने की उम्मीद है। वित्त विभाग की ओर से कुल 1,141.85 करोड़ का बजट जारी किया गया है, जिससे हजारों शिक्षकों को राहत मिलेगी।

अक्सर वेतन में होती है एक से दो माह की देरी:-

सरकार की ओर से यह बजट तीन-तीन माह के अंतराल में जारी किया जाता है, जिससे अक्सर वेतन में एक से दो माह की देरी होती है। शिक्षकों का कहना है कि यदि सरकार चाहे तो पीडी खातों के बजट को मासिक या वार्षिक रूप से अग्रिम जारी किया जा सकता है, जिससे वेतन भुगतान नियमित हो सके।