R.खबर ब्यूरो। अलवर जिले के चोपानकी इलाके में पुलिस और गौ तस्करों के बीच हुई मुठभेड़। मुठभेड़ के दौरान एक गौ तस्कर के दोनों पैर टूट गए और उसे अलवर जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने गौ तस्करों से पांच गायों को मुक्त कराया और उन्हें गौशाला में भेज दिया गया है।
जब पुलिस गौ तस्करों का पीछा कर रही थी इसी दौरान अजमेरी नाके के पास बदमाशों की गाड़ी के टायर फट गए और इसी दौरान दो बदमाशों को वही पकड़ लिया। इस दौरान एक गौ तस्कर घबराकर चलती हुई पिकअप गाड़ी से सड़क पर कूद गया, जिससे उसके दोनों पैरों में गंभीर चोट लगी। पुलिस ने गो तस्कर नूह मेवात निवासी मुन्ना मेव पुत्र रफीक मेव और शेखपुर थाना अहीर क्षेत्र के हमीरा का निवासी सद्दाम पुत्र रहीम को गिरफ्तार कर लिया है।
घायल बदमाश सद्दाम शेखपुर थाना अहीर का वांटेड अपराधी बताया जा रहा है। थाना अधिकारी नाथूलाल मीणा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के सारे खुर्द गांव के पास गो तस्कर एक पिकअप में गायों को भरकर गोकशी के लिए ले जा रहे हैं।
जिस पर तुरंत ही पुलिस मौके पर पहुंची और सारे खुर्द गांव के रास्ते पर नाकाबंदी करवाई। नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप को रुकवाया गया। जिसमें पांच गाय भरी हुई थी। पांचो ही गायों के मुंह और पैर रस्सियों से बांध रखे थे। पुलिस ने जैसे ही बदमाशों को रुकवाया। बदमाश पिकअप गाड़ी छोड़कर भागने लगे। इस दौरान पुलिस की गाड़ी को देखकर घबराकर सद्दाम चलती पिकअप गाड़ी से सड़क पर ही कूद गया। जिससे उसके दोनों पैरों में चोट लगी है। पुलिस ने दोनों ही बदमाशों के खिलाफ आरबी एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।