पुलिस की बड़ी कार्रवाई: हरियाणा से हनुमानगढ़ में इतने लाख रूपए की हेरोइन सप्लाई करने आ रहे बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे, पढ़े पूरी खबर
R.खबर ब्यूरो। हनुमानगढ़ से बड़ी खबर सामने आई है, यंहा नशीले पदार्थों की तस्करी की रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली। मिली जानकारी के अनुसार जंक्शन थाना पुलिस की टीम ने देर रात्रि बाइक सवार दो जनों के कब्जे से 180 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) जब्त की। दोनों ही आरोपी हरियाणा के रहने वाले हैं और वे हनुमानगढ़ में कहीं सप्लाई देने आ रहे थे। पुलिस नशे के सप्लायर और सप्लाई लेने वालों के संबंध में आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है।

एसपी हरीशंकर यादव ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों आदि अपराधों पर अंकुश लगाने को लेकर चलाए जा रहे अभियान की निरंतरता में एएसपी जनेश तंवर व डीएसपी मीनाक्षी के निकटतम सुपरविजन में जंक्शन थाना प्रभारी लक्ष्मणसिंह राठौड़ के नेतृत्व में एसआई गजेन्द्र सिंह ने मय टीम मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई अंजाम दी। पुलिस टीम ने गांव चंदड़ा के पास संगरिया रोड पर नाकाबंदी की। इस दौरान बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवकों से पूछताछ की। उनके कब्जे से 179.52 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपियों की पहचान लखवीर सिंह उर्फ लक्खा (25) पुत्र अजायबसिंह बाजीगर निवासी वार्ड 4 अबूबशहर, डबवाली तथा विनोद कुमार भाट (43) पुत्र शिशपाल निवासी वार्ड 13, नमस्ते चौक ऐलनाबाद, जिला सिरसा के रूप में हुई। पुलिस ने चिट्टा व बाइक जब्त कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। उन पर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच गोलूवाला थाना प्रभारी हरबंश लाल को सौंपी गई है।
बदल रखा तरीका:-
एसपी हरीशंकर यादव ने बताया कि जब्त की गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 72 लाख रुपए है। गौरतलब है कि पुलिस की सख्ती के चलते नशा तस्करों ने पिछले कुछ समय से तस्करी का तरीका बदल रखा है। वे बड़ी मात्रा की बजाय छोटी मात्रा में चिट्टे आदि की सप्लाई यहां-वहां कर रहे हैं। यही कारण है कि इतनी कीमत की हेरोइन कई दिनों बाद बरामद हो सकी है।