R.खबर ब्यूरो। हनुमानगढ़ जिले की पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही करते 1 किलो 122 ग्राम अफीम के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। नोहर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में आगे की जांच खुइंया थाना प्रभारी राजपाल को सौंपी गई है।
नोहर थानाधिकारी ईश्वरानंद शर्मा ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक अरशद अली द्वारा अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे एक विशेष अभियान के तहत एनडीपीएस एक्ट में एक कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। उन्होंने बताया कि जब वह गश्त कर रहे थे इसी दौरान राजासर रोही क्षेत्र में पैदल आ रहे युवक की संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए पुलिस ने उसे रोक कर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 1 किलो 122 ग्राम अफीम प्राप्त हुई और 730 रुपये नकद भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपी सुरेश बैरवा (29) को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है। अब मामले में आगे की जांच खुईयां थाना प्रभारी राजपाल के द्वारा की जा रही है।