SIR को लेकर बढ़ते तनाव के बीच BLO को बड़ी राहत, निर्वाचन विभाग ने उठाया अहम कदम
R.खबर ब्यूरो। जयपुर, SIR कार्यक्रम को लेकर BLO का बढ़ता तनाव कम करने के लिए निर्वाचन विभाग ने बड़ी पहल शुरू की है। हाल ही में एक BLO की आत्महत्या और अन्य की मृत्यु के बाद उठे सियासी विवाद और कर्मचारी संगठनों की नाराज़गी को देखते हुए विभाग ने संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्रवाई की है।
निर्वाचन विभाग ने BLO पर काम का बोझ कम करने के लिए अतिरिक्त BLO और सूचना सहायकों की नियुक्ति शुरू कर दी है। इसके साथ ही जरूरत पड़ने पर विभाग स्वयंसेवकों का सहयोग भी लेगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि विभाग ने पर्याप्त संख्या में इन्फॉर्मेशन सिस्टम भी उपलब्ध कराए हैं, ताकि BLO का वर्कलोड कम हो सके और उन्हें तकनीकी सहायता आसानी से मिल सके।
उन्होंने स्वीकार किया कि SIR कार्यक्रम तय समय-सारणी के अनुसार चलने के कारण कुछ दबाव रहता है, लेकिन प्रदेश के BLO चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। विभाग का उद्देश्य उन्हें तनावमुक्त वातावरण में कार्य करने में सहायता देना है।

