यात्रियों को बड़ी राहत: निजी स्लीपर बस ऑपरेटरों की हड़ताल खत्म, सरकार से सहमति के बाद आज से बसें फिर सड़कों पर
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान में पिछले छह दिनों से जारी निजी स्लीपर बस ऑपरेटरों की हड़ताल मंगलवार रात समाप्त हो गई। परिवहन मुख्यालय में सरकार और यूनियन प्रतिनिधियों के बीच हुई बातचीत के बाद बस ऑपरेटरों ने बिना किसी शर्त के हड़ताल वापस लेने की घोषणा की।
सुरक्षा मानकों पर बनी सहमति:-
बैठक में यह तय हुआ कि राज्य में अब केवल वही बसें चलेंगी जो सुरक्षा मानकों और बॉडी कोड नियमों के अनुरूप होंगी। परिवहन विभाग ने साफ कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वाली बसों को संचालन की अनुमति नहीं दी जाएगी।
ऑपरेटरों ने जताया खेद, यात्रियों को दी राहत:-
ऑल राजस्थान कॉन्ट्रैक्ट कैरिज बस यूनियन के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा—“हम बिना किसी शर्त के हड़ताल वापस ले रहे हैं और आगे सभी बसें सुरक्षा मानकों के तहत ही चलेंगी।”
यूनियन ने हड़ताल के दौरान यात्रियों को हुई असुविधा पर खेद जताया और भविष्य में बेहतर सेवाएं देने का वादा किया।
जबरन कार्रवाई न करने का मिला भरोसा:-
वार्ता में सरकार की ओर से बस ऑपरेटरों को आश्वासन दिया गया कि नियमों का पालन करने वाली बसों के खिलाफ कोई जबरन कार्रवाई नहीं की जाएगी। इसके बाद देर रात से ही बसों का संचालन दोबारा शुरू हो गया।
30 अक्टूबर से चल रही थी हड़ताल:-
जैसलमेर बस हादसे के बाद सरकार द्वारा की गई कार्रवाई के विरोध में ऑपरेटरों ने 30 अक्टूबर से राज्यव्यापी हड़ताल शुरू की थी। इससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा था। अब समझौते के बाद राहत मिलने लगी है।

