राजस्थान में रूफटॉप सोलर लगाने वालों को बड़ी राहत, भजनलाल सरकार ने बढ़ाई बिजली खरीद दर, जानें पूरी खबर
R.खबर ब्यूरो। बीकानेर, राजस्थान में नवीकरणीय ऊर्जा (Renewable Energy) को प्रोत्साहन देने के लिए राज्य सरकार ने घरेलू उपभोक्ताओं से रूफटॉप सोलर प्लांट के जरिए बनने वाली बिजली की खरीद दर बढ़ा दी है। अब उपभोक्ताओं को पहले की तुलना में प्रति यूनिट 55 पैसे अधिक भुगतान मिलेगा।
अब तक उपभोक्ताओं द्वारा उत्पादित सौर ऊर्जा की दर 2.71 रुपए प्रति यूनिट तय थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 3.26 रुपए प्रति यूनिट कर दिया गया है। यह संशोधन राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग (RERC) के दिशा-निर्देशों के तहत लागू किया गया है।
पढ़े:- Breaking News: जयपुर में भीषण सड़क हादसा, बेकाबू डंपर ने एक दर्जन वाहनों को रौंदा; 10 की मौत
जोधपुर डिस्कॉम के एसई घनश्याम चौहान द्वारा जारी आदेश में बताया गया कि नेट मीटरिंग और नेट बिलिंग समायोजन की नई दरें प्रभावी हो गई हैं।
बड़ी मात्रा में सौर ऊर्जा उत्पादकों को भी फायदा:-
नेट बिलिंग प्रणाली के तहत, जो उपभोक्ता बड़े पैमाने पर सौर ऊर्जा का उत्पादन करते हैं, उनसे सरकार अब 3.65 रुपए प्रति यूनिट की दर से बिजली खरीदेगी। पहले यह दर 2.76 रुपए प्रति यूनिट थी।
सौर ऊर्जा को मिलेगा प्रोत्साहन:-
सोलर संगठनों का कहना है कि यह कदम राज्य में घरेलू उपभोक्ताओं को रूफटॉप सोलर लगाने के लिए प्रेरित करेगा। राष्ट्रीय महासचिव, सोलर संगठन भारत शरद आचार्य ने कहा — राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग का यह निर्णय स्वागत योग्य है। भुगतान दर में 55 पैसे की वृद्धि उपभोक्ताओं के लिए लाभकारी साबित होगी और सौर ऊर्जा अपनाने की दिशा में यह बड़ा कदम है।

