बीकानेर: शहर के इस थाना क्षेत्र में 15 वर्षीय बालिका ने की आत्महत्या

R.खबर ब्यूरो। बीकानेर से बड़ी खबर सामने आई है, जंहा शहर के मुक्ताप्रसाद पुलिस थाना क्षेत्र में 15 वर्षीय बालिका ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार घटना एफसीआई गोदाम के पास बंगला नगर की है। इस संबंध में मृतका के पिता ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। परिवादी ने बताया कि उसकी 15 वर्षीय पुत्री घर के अंदर कमरे में पढने का बोलकर गई थी। उसने कमरे को अंदर से बंद कर लिया। थोड़ी देर बाद गेट खटखटाया तो उसने खोला नहीं। उसके बाद गेट को तोड़ा गया तो पुत्री कमरे के छत पर लगे पंखे से लटकती हुई मिली। पुलिस ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी। हालांकि आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।