rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

R.खबर ब्यूरो। बीकानेर, जिले के लूणकरणसर थाना क्षेत्र के बामनवाली के पास 18 वर्षीय नवयुवक श्रवण कुमार की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। पुलिस ने मृतक नवयुवक के चाचा की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मृतक श्रवण कुमार, जो कि जीवाराम का पुत्र था,  मृतक 4 दिसम्बर को घर से अपनी मार्कशीट लेने के लिए निकला था। लेकिन 6 दिसम्बर को उसका शव ट्रेन से कटकर बामनवाली क्षेत्र में मिला। मृतक के चाचा लिखमाराम मेघवाल ने बताया कि श्रवण कुमार के साथ किसी प्रकार की दुर्घटना हुई है, जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम करने के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। परिवार में इस घटना का पता चलते ही परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।