rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

बीकानेर: शहर में बड़ी डकैती से पहले हरियाणा के कुख्यात सांसी गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार, पुलिस की सतर्कता से टली वारदात

R.खबर ब्यूरो। बीकानेर पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले ही हरियाणा के हांसी निवासी कुख्यात सांसी गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। ये आरोपी बीकानेर शहर में डकैती की साजिश रच रहे थे। देर रात थाना सदर पुलिस की गश्त के दौरान इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

एडिशनल एसपी सौरभ तिवाड़ी ने बताया कि पुलिस टीम जब डूंगर कॉलेज के पास गश्त पर थी, तभी कुछ युवक संदिग्ध हालात में खड़े दिखाई दिए। पुलिस को देखकर वे भागने लगे, लेकिन टीम ने पीछा कर पांचों को दबोच लिया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये सभी हरियाणा की कुख्यात सांसी गैंग के सदस्य हैं और बीकानेर में किसी बड़ी डकैती की योजना बना रहे थे।

पढ़ें:- Cyber Crime: 1 महीने के बच्चे के अकाउंट में PM किसान सम्मान निधि की किश्त, 15 कलक्टरों की फर्जी ID बनाकर सरकारी सिस्टम किया हैक, पढ़े पूरी खबर

गैंग के पास से बरामद सामान:-

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मिर्च पाउडर, नकाब, रस्से, दस्ताने, सरिए, हथौड़े, ताले तोड़ने के औजार और कटर सहित कई उपकरण बरामद किए हैं — जिनका उपयोग डकैती के दौरान किया जाना था।

यह कार्रवाई सीओ सदर अनुष्का कालिया, थानाधिकारी दिगपाल सिंह और एएसआई तनेराव सिंह के नेतृत्व में की गई। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के नाम सार्वजनिक नहीं किए हैं, और उनसे गैंग के अन्य सदस्यों और योजनाओं को लेकर पूछताछ की जा रही है।

बीकानेर पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस का कहना है कि शहर में रात्रि गश्त और निगरानी और सख्त की जाएगी, ताकि किसी भी बड़ी वारदात को पहले ही नाकाम किया जा सके।