बीकानेर: गंगाशहर में 40 लाख का फर्जीवाड़ा का मामला आया सामने, पढ़े पूरी खबर


rkhabarrkhabar

R.खबर ब्यूरो। बीकानेर, धोखाधड़ी से 40 लाख रूपए हड़पने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में गंगाशहर पुलिस थाने में मंसूर आलम ने मुकुंद माधव, रामप्रकाश शर्मा और हरिकिशन शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना मानव भारती स्कूल के पास की हे। प्रार्थी ने बताया कि आरोपित ने उससे 40 लाख की धोखाधड़ी की। प्रार्थी ने बताया कि आरोपित ने स्वयं को फायदा पहुंचाने के लिए उससे पैसे लिए और गोलमोल जवाब देते रहें। प्रार्थी ने बताया कि आरोपित ने मिलीभगत कर उसके 40 लाख रूपए हड़प लिए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।